भारत स्काउट एंड गाइड प्राथना और उनसे जुड़ी महत्वपूर्ण सवाले : BHARAT SCOUT AND GUIDE PRAYER AND FAQ IN EASY WAY :-

भारत स्काउट एंड गाइड प्राथना

दया कर दान भक्ति का , हमें परमात्मा देना ।
दया करना हमारी आत्मा में , शुद्धता देना ।।
हमारे ध्यान में आओ , प्रभु आँखों में बस जाओ ।
अंधेरे दिल में आकर के , परम ज्योति जगा देना ।।
बहा दो प्रेम की गंगा , दिलों में प्रेम का सागर ।
हमें आपस में मिल जुल कर प्रभु रहना सिखा देना ।।
हमारा कर्म हो सेवा , हमारा धर्म हो सेवा ।
सदा ईमान हो सेवा व सेवक चर बना देना ।।
वतन के वास्ते जीना , वतन के वास्ते मरना ।
वतन पर जाँ फिदा करना , प्रभु हमको सिखा देना ।।
दया कर दान भक्ति का , हमें परमात्मा देना ।
दया करना हमारी आत्मा में , शुद्धता देना ।।


भारत स्काउट एंड गाइड प्राथना


यह भी पढ़े 

स्काउट/ गाइड चिन्ह

स्काउट एंड गाइड से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी 

स्काउट/ गाइड के नियम और उनके अर्थ 

FAQ

" दया कर दान भक्ति का " प्रार्थना के रचयिता कौन थे?

पंजाब प्रांत के पूर्व प्रादेशिक संगठन आयुक्त " श्री वीरदेव वीर " थे।

" दया कर दान भक्ति का " प्रार्थना के लिए कितना समय निर्धारित किया गया है?

1 मिनट 30 सेकेंड या 90 सेकेंड

" दया कर दान भक्ति का " प्रार्थना को अवस्था में गाया जाता है?

सावधान की अवस्था में

Post a Comment

0 Comments