स्काउट/गाइड चिन्ह परिचय और पहचान का गुप्त संकेत है। इस चिन्ह को दिखाकर विश्व में कहीं भी कोई स्काउट/गाइड एक दूसरे के स्काउट/गाइड संगठन का सदस्य होने की जानकारी दे देता/ती हैं।
इस संस्था का सदस्य बनने के लिये प्रत्येक बालक/बालिका को एक शपथ (प्रतिज्ञा) लेनी अनिवार्य है। इस शपथ को स्काउट/गाइड चिन्ह बनाकर लिया जाता है।
प्रतिज्ञा लेने या दोहराने में स्काउट/गाइड चिन्ह का प्रयोग होता है।
इस चिन्ह को बनाते समय दाहिना हाथ कुहनी से मुड़ा, तीन अंगुलियाँ कन्धे की सीध में खड़ी जबकि छोटी अंगुली अंगूठे से दबी हो। तीन खड़ी अंगुलियां प्रतिज्ञा की तीन प्रतिबद्धताओं की प्रतीक है।
0 Comments